गया जी़ मगध मेडिकल अस्पताल के डेंगू वार्ड में रविवार को एक और मरीज को भर्ती किया गया है. पहले से यहां मदनपुर निवासी 13 वर्षीय सूरज कुमार का इलाज चल रहा था. रविवार को प्लेटलेट्स कम होने के कारण परैया निवासी 22 वर्षीय मंटू कुमार को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. एलाइजा जांच में मंटू की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव पायी गयी, जिसके बाद रविवार शाम को उसे डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि दोनों मरीजों पर डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार नजर रख रही है. डेंगू मरीजों के लिए फेब्रिकेटेड वार्ड में अलग से जगह सुरक्षित रखी गयी है. रिपोर्ट आते ही मरीजों को तुरंत डेंगू वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. यहां पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की भी तैनाती की गयी है.
डेंगू से बचाव के उपाय
दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें.पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें.
घर और सभी कमरों को साफ, सूखा और हवादार रखें.टूटे-फूटे बर्तन, कूलर, एसी, फ्रिज, खराब टायर आदि में पानी जमा न होने दें.गमलों, फूलदान का पानी रोज बदलें.
घर के आसपास, पानी की टंकियों, ट्रे, खाली डब्बों और कार्टन में पानी जमा न होने दें.जमा हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें ताकि मच्छर न पनप सकें.
दिन में काटता है डेंगू का मच्छर
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से फैलते हैं. यह मच्छर दिन में काटता है और साफ, ठहरे हुए पानी में पनपता है. डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, शरीर, सिर और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते, नाक और मसूड़ों से खून आना, उल्टी के साथ खून निकलना और काले रंग का मल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है