डोभी. मुहर्रम पर्व को लेकर बहेरा थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य मोहर्रम के दौरान शांति और सौहार्द बनाये रखने पर चर्चा करना था. थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पर्व के दौरान पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा, ताकि पर्व के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है