गया जी. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के इसी माह गया व राजगीर आगमन व आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर मंगलवार को राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की. मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय मांझी, शहाबुद्दीन रहमानी के अलावा पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्षों, जिला कमेटी के पदाधिकारी, पूर्व मंत्री सहित पार्टी से जुड़े कई अन्य नेता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है