इमामगंज. प्रखंड क्षेत्र में भाजपा के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए शनिवार को इमामगंज पूर्वी और पश्चिमी मंडल में अलग-अलग बैठक हुई. बैठक में जिला मंत्री तन्नू सिन्हा उपस्थित रहीं. जिला मंत्री ने उपस्थित लोगों को छह व सात अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती प्रत्येक गांव में जाकर मनाने की अपील की. बैठक के दौरान पश्चिमी मंडल भाजपा कार्यकारिणी की घोषणा की गयी. इसमें अध्यक्ष प्रेमचंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, राजेश्वर पाठक, पंकज सिंह, प्रमोद सिन्हा, सुनीता कुमारी, महामंत्री पारितोष पंकज व अर्जुन पासवान, मंत्री विजय अग्रवाल, धर्मेंद्र यादव, दुर्गा गुप्ता, सोनी कुमारी, कोषाध्यक्ष बैजनाथ सिंह और मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार सोनी को बनाया गया है. इस बैठक में मनोज सिन्हा, मनोज शर्मा, विद्या सिंह, शंकर प्रजापत, शेखर सुमन, अनिल कुमार, सरयू दांगी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है