बांकेबाजार. प्रखंड मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय जनता दल के अधिकारियों द्वारा प्रखंड व पंचायत कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ के एक बैठक बुलायी गयी. इसमें जिलाध्यक्ष टिकारी संगठन सुभाष यादव, टिकारी जिला संगठन प्रधान महासचिव अजय दांगी, जिला महासचिव सीमा दास शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से संगठन का विस्तार व पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की सलाह दी गयी. बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने पर बल दिया गया. बैठक में अमित कुमार, अनुराग कुमार, नुरेशा खातून, तौहिद अंसारी, इकबाल साजिद, शहरयार खान, अशरफ खान, रघुनाथ यादव, बिंदु यादव, असलम खान, शारिम अली खान, सुनील दांगी सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है