कंपनी को दी चेतावनी
प्रतिनिधि, मानपुर.
मानपुर के पटवा टोली में विद्युत आपूर्ति की काफी कमी हो गयी है. नित्य सुबह से लेकर रात तक कभी विद्युत फॉल्ट, तो कभी ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ जा रहा है. इन समस्याओं को लेकर सोमवार की दोपहर पटवा टोली शिव मंदिर के समीप पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने पटवा समुदाय के बुनकरों साथ एक बैठक की. पूर्व मंत्री ने बताया कि मानपुर इलाके में विद्युत विभाग को कॉमर्शियल बिल का भुगतान हो रहा है, जो गया शहर से सबसे अधिक है. रेवेन्यू अच्छी जाती है, तो उसे विद्युत भी निर्बाध मिलनी चाहिए. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के अधिकारी इन बिंदुओं पर ध्यान नहीं दिये, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा और विद्युत विभाग को कॉमर्शियल बिल भी नहीं भुगतान होगा. मौके पर नगर निगम मेयर गणेश पासवान ,पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह समेत काफी संख्या में पटवा टोली के बुनकर परिवार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है