मशीनों से रेलवे ट्रैक पर किया गया कामकाज
संवाददाता गया जी.
मानपुर-गया रेल लाइन के बीच करीब ढाई घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. इस दौरान आधुनिक मशीनों से रेलवे ट्रैक पर कामकाज किया गया. 14:50 बजे से लेकर 17:20 बजे तक कामकाज किया गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित पिलग्रीम प्लेटफॉर्म पर 15:30 बजे से लेकर 18:30 बजे तक कामकाज करते हुए शेड लगाया गया. इस दौरान रेलवे कर्मियों ने रेल पटरी की मरम्मत और रखरखाव का काम किया, जिससे रेलवे की सुरक्षा और सुविधा में सुधार हो सके. शेड के लग जाने के बाद यात्रियों को धूप और बारिश से बचने के लिए सुविधा मिलेगी. प्लेटफॉर्म की लंबाई और चौड़ाई भी बढ़ायी जा रही है, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी. प्लेटफॉर्म के विस्तार से अधिक यात्री ट्रेनों का ठहराव संभव हो सकेगा और यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मेगा ब्लॉक और पावर ब्लॉक के दौरान रेलवे कर्मियों ने कड़ी मेहनत की और अपना काम पूरा किया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हर दिन मेगा ब्लॉक लेकर कामकाज करना है. ताकि, समय सीमा के अंदर को खत्म किया जा सके. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर 160 की स्पीड में ट्रेनों का परिचालन जल्द ही शुरू होगा. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज किया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डीडीयू से रफीगंज, रफीगंज से परैया,कष्ठा तक लगभग काम पूरा हो चूका है. यही दूसरी तरफ गया से मानपुर होते हुए कोडरमा तक का कामकाज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है