गुरुआ. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के सुदर्शनबिगहा गांव में शोक की लहर फैल गयी जब भाजपा के वरिष्ठ नेता राजदेव प्रसाद राजू की 72 वर्षीय माता बसंती देवी का आकस्मिक निधन हो गया. इस दुखद समाचार पर बिहार सरकार के अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य अमित कुमार दांगी शनिवार को समर्थकों के साथ शोक-संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोक जताने वालों में बैजूधाम समिति के सदस्य कृष्णा सिंह, अखिलेश सिंह, रामप्रवेश प्रसाद, सुवेश कुमार छोटू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे. सभी ने बसंती देवी को धर्मपरायण और सरल स्वभाव वाली व्यक्तित्व के रूप में याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है