28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : पारा 43 के पार, सीजन का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार

Gaya News : गर्मी के इस मौसम का शुक्रवार को सबसे गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

गया. गर्मी के इस मौसम का शुक्रवार को सबसे गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है. बदन को जला देनेवाली कड़ी धूप के बीच लू जैसी हवा से शरीर जल रहा था. धरती तप रही है. लगातार चौथे दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री से पार रहा. भीषण गर्मी से जनजीवन पूरी तरह परेशान, बेहाल है. पशु-पक्षी भी पानी व छाया की तलाश में इधर-उधर भटकते देखे गये. दोपहर में घर या दफ्तर से निकलना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में ठीक दोपहर में स्कूल से बच्चों की छुट्टी हो रही है. जिला प्रशासन ने 11.30 बजे स्कूल बंद करने के फरमान जारी किया है. पर बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद भरी दोपहर स्कूल बस या वाहनों या फिर पैदल सड़कों पर ही बिता दे रहे हैं. इससे लू व गर्मी से बचने जैसी कोई राहत नहीं मिली. स्कूल से छुट्टी के बाद दूर-दराज के घर पहुंचते-पहुंचते लगभग दो बज जा रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री व न्यूनतम 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पूरा सप्ताह लगभग इसी तरह की गर्मी व तापमान रहने की संभावना है. हीट वेब भी चल सकती है. प्रशासन व मौसम विभाग द्वारा इसे लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है. उधर तपिश की वजह से गर्मी के मौसम में होनेवाले सब्जियों के पौधे व लत्तर मुरझाने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel