गया जी. मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत समाहरणालय एवं सेंट्रल जेल में संचालित पालना घरों में क्रेच वर्कर और सहायक क्रेच वर्कर की नियुक्ति को लेकर जिला प्रशासन ने सूचना जारी की है. इ-मेल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर अंक व कार्य अनुभव को देखते हुए औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन एनआइसी पोर्टल पर किया गया है. इस सूची के विरुद्ध दावा-आपत्ति दर्ज कराने के लिए चार अगस्त से 11 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है. आवेदक आवश्यक दस्तावेजों के साथ इ-मेल के माध्यम से आपत्ति भेज सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा. दावा-आपत्ति के निराकरण के पश्चात काउंसेलिंग एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न होगी. इसके बाद समिति के निर्णय के आलोक में अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है