खिजरसराय.
खिजरसराय प्रखंड मुख्यालय सभागार में पटना से आयी एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचाव के तरीके बताये. लोगों को बताया गया कि बाढ़ आने से पहले बचाव करना जरूरी है. अगर सड़क दुर्घटना में कोई घायल पड़ा हैए सबसे पहले उसके खून को कैसे रोका जाये इसके लिए तात्कालिक व्यवस्था की जरूरत होती है. हार्ट अटैक आने पर सीपीआर देकर मरीज की जान बचायी जा सकती है. इस देसी जुगाड़ को लोगों को समझाया गया. भूकंप आने पर और सांप काटने से कैसे बचा जा सकता है. इसके बारे में भी उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया. प्रशिक्षण टीम में सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार, भारक्षक संजीव कुमार, निलेश शर्मा, अमर कुमार मिश्रा, सहित खिजरसराय राजस पदाधिकारी नवल आनंद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है