डुमरिया
. प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र की भोकहा पंचायत के केतकिनीया गांव स्थित मुख्य मार्ग बजरंगबली मंदिर के समीप गुरुवार की शाम में सड़क से हाेकर खेत पर जा रहे अधेड़ व्यक्ति को तेज तफ्तार बाइक से ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान केतकिनीया गांव निवासी कमलेश प्रसाद के रूप में की गयी है. परिजनों का कहना था कि वह संध्या पांच बजे घर से खेत पर फसल को देखने निकले थे. तभी पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. वह खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिर गये. घटना देख लोग दौड़े व गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया मेें इलाज के लिए ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरू की. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया. इस संबंध में भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह का कहना है केतकिनीया गांव के रहनेवाले कमलेश प्रसाद संध्या पांच बजे अपने खेत पर फसल को देखने जा रहे थे, इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार बाइक से धक्का लगने से गिर गये, स्थानीय लोग इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है