पुलिस कर रही जांच वजीरगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के घुरियावां गांव में सोमवार को एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके बाद आशंकित परिजन उसे लेकर थाना पहुंच गये. वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया गया. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि 40 वर्षीय विनोद मांझी अपने गांव से दिल्ली मजदूरी करने गया था. वापस आने के दरम्यान वह डायरिया का शिकार हो गया था. इसकी मौत सोमवार को हो गयी. परिजन उसके खाने-पीने के मामले में आशंकित थे. उनलोगों के अनुसार, शायद किसी ने जानबूझकर जहरीला पदार्थ उसके खाने में मिला दिया होगा. इससे उनकी मौत हो गयी. परिजनों के कहने पर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है