26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन

औरंगाबाद के पूर्व सांसद भी पहुंचे

औरंगाबाद के पूर्व सांसद भी पहुंचे

प्रतिनिधि, बांकेबाजार.

लुटुआ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों घटित दुष्कर्म की घटना को लेकर गुरुवार को लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी, राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रितु प्रिया चौधरी व युवा नेता पवन चंद्रवंशी सहित अन्य नेताओं ने दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. परिजनों ने मंत्री को बताया कि रविवार की शाम नौ वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही दो नाबालिग बच्चों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया है. सभी नेताओं ने इसकी निंदा की. मंत्री डॉ सुमन में बताया कि उसने अमानवीय अपराध किया है. यह माफी लायक नहीं है. यह बहुत ही जघन्य अपराध है. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. हम सब आप लोगों के साथ हैं. उसके बाद मंत्री इमामगंज के कई कार्यक्रमों में शरीक होने के लिए प्रस्थान कर गये. सुशील सिंह ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना निंदनीय व शर्मसार कर देने वाली है. इस घटना में शामिल दोषियों को कभी माफ नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel