इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित हम पार्टी के कार्यालय में लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री डॉ सुमन ने कार्यकर्ताओं की बातों को ध्यान से सुनते हुए समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की हर समस्या पर गंभीरता से विचार किया जायेगा और संभव समाधान के लिए पहल की जायेगी. इससे पूर्व मंत्री ने इमामगंज निवासी रविरंजन प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने रांची में इलाज के दौरान दिवंगत हुए गुड्डू सिंह के परिजनों से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में ढाढ़स बंधाया. इस अवसर पर हम पार्टी के नेता प्रो राधेश्याम प्रसाद, भाजपा नेता मनोज शर्मा, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद्र सिंह उर्फ निक्कू, पंकज सिंह चौहान, रामप्रीत भारती समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है