बेलागंज. बेलागंज की श्रीपुर पंचायत स्थित सरैया मैदान में गुरुवार को बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी का जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर मंत्री बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. स्थानीय विधायक मनोरमा देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत बेलागंज में कई पथ निर्माण योजनाएं शुरू की गयी थीं. अब इन योजनाओं की औपचारिक शुरुआत मंत्री अशोक चौधरी द्वारा की जायेगी. विधायक ने कहा कि बेलागंज का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है. उपचुनाव के दौरान मंत्री चौधरी ने विकास का जो वादा किया था, अब उस पर अमल शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है