रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया को सौंप
संवाददाता, गया जी.
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ की टीम ने रविवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के पास से एक बच्चे को रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंपने का काम किया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला, प्रधान आरक्षी एसके राय, शशि शेखर, विकास कुमार व अमित कुमार सहित अन्य जवानों की ओर से गया जंक्शन पर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक बच्चे को अकेला देखा गया. बच्चे से पूछताछ की गयी. वह गिरिडीह का रहने वाला बताया. नाबालिग बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता गुजर गये हैं और चाचा-चाची घर में बहुत काम कराते हैं. इसीलिए, मामा के यहां धनबाद जा रहा था. लेकिन, भूलवश गलत गाड़ी में चढ़कर गया जंक्शन पहुंच गया. नाबालिग बच्चे को सहज महसूस कराते हुए पोस्ट पर लाया गया. उन्हें रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है