कोंच.
आंती थाना क्षेत्र के कैथी मठिया गांव में कुछ दिन पहले बच्चों के मामूली विवाद में हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया है. उक्त मामले में प्रथम पक्ष से वादी सुरेश गिरि ने 10 लोगों को आरोपित बनाया है. वहीं, दूसरे पक्ष के वादी धर्मेंद्र गिरि ने सात लोगों को आरोपित बनाया है. आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों ओर से मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है