डोभी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के एक सरकारी आवासीय विद्यालय की आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा शनिवार को स्कूल से लापता हो गयी. स्कूल वार्डेन अर्चना कुमारी को इसकी जानकारी रविवार को हुई, जिसके बाद परिजनों को सूचना देने की कोशिश की गयी. सोमवार सुबह परिजनों के हंगामे के बाद वार्डन ने डोभी थाने में लिखित शिकायत दी. सूत्रों के अनुसार, परिजनों ने मंगलवार को छात्रा को बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि छात्रा को परिजनों के साथ थाने बुलाया गया है और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. खबर लिखे जाने तक छात्रा थाने नहीं पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है