22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : शेरघाटी से गायब हुई लड़की गुरुआ के बारा गांव से बरामद

घर के बाहर खेल रही लड़की को अज्ञात लोगों ने शनिवार को गायब कर दिया था

शेरघाटी. शेरघाटी से गायब लकड़ी को पुलिस ने 10 घंटे के अंदर गुरुआ के एक गांव से सकुशल बरामद कर लिया. रविवार को प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परिवार वालों के द्वारा शनिवार की शाम सूचना दी गयी थी. करीब नौ वर्ष की लड़की को अज्ञात व्यक्ति ने गायब कर दिया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद मामले में केस दर्ज कर तत्काल छानबीन शुरू कर दी. वहीं लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि इसी दौरान देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गुरुआ के एक गांव के रहनेवाले विनय दास के यहां लड़की सुरक्षित है. शेरघाटी थाने की पुलिस रात में ही गांव पहुंची और वहां से लड़की को सकुशल बरामद किया. लड़की ने पुलिस को बताया कि शौच का बहाना बनाकर किसी प्रकार जिस व्यक्ति ने पकड़ कर रखा था उसके चंगुल से भाग कर एक घर के पास पहुंची. इसके बाद उसने अपने बारे में उस घर के लोगों को बताया. इसके बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर लड़की की दादी ने मीडिया कर्मियों से बताया कि शनिवार की दोपहर एक बाइक सवार घर आया और बच्ची के दादा को खोजने लगा. बच्चों ने उसे बताया कि दादा घर पर नहीं है. इसके बाद वह बच्चों से बात करते-करते न जाने कैसे लड़की को अपने साथ लेकर चला गया. किसी को कुछ पता नहीं चल सका. इधर, लड़की की बरामदगी के बाद जहां पुलिस ने राहत की सांस लिया. वहीं परिजनों ने इसके लिए पुलिस को धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel