21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरी बार बेला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बने मिथिलेश

प्रखंड बेला पंचायत पैक्स के लिए सोमवार को चुनाव होने के बाद देर रात मतगणना की गयी. मतगणना देर रात तक चली और अंतिम परिणाम लगभग 12 बजे घोषित हुआ.

शेरघाटी. प्रखंड बेला पंचायत पैक्स के लिए सोमवार को चुनाव होने के बाद देर रात मतगणना की गयी. मतगणना देर रात तक चली और अंतिम परिणाम लगभग 12 बजे घोषित हुआ. चुनाव परिणाम के बाद मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ बनी रही, जो परिणाम जानने तक वहीं जमे रहे. एक बार फिर चुनाव में बेला पंचायत से दो बार से पैक्स अध्यक्ष रहे मिथिलेश कुमार यादव अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हुए. उन्होंने लगातार तीसरी बार पैक्स के चुनाव में अपना परचम लहराया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ स्नेहिल आनंद ने बताया कि पैक्स चुनाव के उपरांत मतों की गणना हुई. इसमें मिथिलेश कुमार यादव को 382 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सत्येंद्र यादव महज 118 वोट ही प्राप्त कर सके. इस प्रकार मिथिलेश कुमार यादव ने लगातार तीसरी बार बेला से पैक्स अध्यक्ष के रूप में जीत दर्ज की. एक प्रत्याशी दशरथ यादव को मात्र 17 वोट प्राप्त हुए. वहीं पातो देवी को 98 वोट मिले. उन्होंने कहा कि देर रात मिथिलेश यादव को सर्टिफिकेट दिया गया. पैक्स चुनाव एवं मतगणना को लेकर प्रशासन ने चुनाव परिणाम की निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel