योजनाओं को लागू कराने में मिलेगी मदद
प्रतिनिधि, मानपुर.
प्रखंड कार्यालय में सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे वजीरगंज विधायक सह सचेतक वीरेंद्र सिंह ने 20 सूत्री कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि कार्यालय खुलने से राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के साथ गांव देहात से जुड़े लोगों की समस्याओं का समाधान करना काफी आसान हो जायेगा. जनप्रतिनिधियों को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बैठने की जगह मौजूद हो गयी. इस दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष अजीत शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जेडीयू नेता पुष्पेंदु पुष्प, अवध बिहारी पटेल, व्यावसायिक व उद्योग विभाग के प्रदेश सचिव राजकुमार साह उर्फ बाबू, गोरे लाल, सुरेश राव व नीरज पासवान समेत अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है