गुरारू.
प्रखंड के कनौसी गांव में शनिवार को गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. कनौसी मेन रोड से लेकर कनौसी उप स्वास्थ्य केंद्र तक ईंट सोलिंग और पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है. कनौसी गांव पहुंचते ही विधायक को ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विधायक विनय यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे. आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे. इस दौरान ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार को सराहा. लोगों ने कहा कि कुंदन कुमार के अथक प्रयास से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है. मौके पर मनरेगा पीओ मिथलेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार, विधायक प्रतिनिधि दीपू यादव, कृष्णा प्रसाद चौरसिया, नवीन प्रकाश, शशांक कुमार मोनू, मंटू यादव, प्रह्लाद यादव, रामशंकर प्रसाद, धनु यादव व विजय प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है