गया जी. ऑपरेशन ”रेल प्रहरी” के तहत आरपीएफ और मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में स्टेशन क्षेत्र से बाइक व मोबाइल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मोहित मांझी उर्फ डकरा (निवासी: धनकुट्टी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है. उसके पास से चोरी की बाइक और ₹4200 नगद बरामद किये गये हैं. वहीं उसका साथी धोनी मांझी (निवासी: गेरे धनकुट्टी) मोटरसाइकिल से कूदकर फरार हो गया. दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और मोबाइल चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि मानपुर स्टेशन के आसपास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. जांच में पता चला कि वह और उसका साथी मोबाइल चोरी में संलिप्त हैं. इसके बाद थानाध्यक्ष से समन्वय कर उप निरीक्षक नवीन कुमार शुक्ला और टीम ने कार्रवाई की और एक आरोपी को धर दबोचा. फरार आरोपी की तलाश जारी है। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार युवक को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना ले जाया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है