27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : भूकंप और अग्नि को लेकर गया एयरपोर्ट पर हुई मॉकड्रिल

Gaya News : देश में आपदा प्रबंधन को लेकर गठित शीर्ष निकाय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की देखरेख में मंगलवार को गया एयरपोर्ट पर भूकंप अग्नि विषय को लेकर आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

बोधगया़ देश में आपदा प्रबंधन को लेकर गठित शीर्ष निकाय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की देखरेख में मंगलवार को गया एयरपोर्ट पर भूकंप अग्नि विषय को लेकर आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. पहले दिन इस ड्रिल में जिले, राज्य व केंद्रीय स्तर की एजेंसियां एक साथ एक उद्देश्य के साथ एकत्रित होकर मॉक ड्रिल का हिस्सा बनीं. उल्लेखनीय है कि पहली बार बिहार में किसी हवाई अड्डे पर ऐसा राष्ट्रीय स्तर का अभ्यास कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उक्त ड्रिल में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अतिरिक्त भारतीय विमानपतन प्राधिकरण, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, एसडीआरएफ, सीआईएसफ, बिहार अग्निशमन, बिहार पुलिस व स्वास्थ्य विभाग एक साथ मिलकर काम कर रही है. मंगलवार को गया एयरपोर्ट पर सभी हित धारकों के बीच समन्वय व कार्यवाही को लेकर टेबल टॉप मीटिंग का आयोजन हुआ . इसके बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग द्वारा आपदाओं में सहायक होने वाले विभिन्न उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया. इसके बाद बुधवार को एयरपोर्ट पर सभी हितधारकों में समन्वय, बड़े स्तर पर भूकंप व अग्नि विषय अभ्यास का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मेजर जनरल अजय कुमार वर्मा, सेवानिवृत्ति वरिष्ठ सलाहकार एनडीएमए , गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा, एटीसी उपमहाप्रबंधक अवधेश कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से डॉ जीवन कुमार, आपदा एडीएम पंकज कुमार व सभी हित धारक शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यों द्वारा हित धारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने वाले और आपदाओं से कुशलता पूर्वक निपटने की कार्रवाई को ध्यान में रखने वाले बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रियाएं दी गयीं. हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि ऐसा प्रयोग, अभ्यास व बैठक के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया जाता है और यह एयरपोर्ट के लिए काफी फायदेमंद भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel