26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीज उन्नत किस्म के होने पर खेती में अधिक फायदा

फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का ही उपयोग करना चाहिए. बदलाव अति आवश्यक है.

गया.

फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का ही उपयोग करना चाहिए. बदलाव अति आवश्यक है. ऑर्गेनिक खेती बदलते वक्त की मांग है. कम समय में उन्नत किस्म के फसल उत्पादन के लिए इस विधि को अपनाना जरूरी है. इसमें कम समय में उत्पादन के साथ फसलों को पैदा करने में कम खर्च आता है. उक्त बातें घुटिया में किसानों को संबोधित करते हुए इन दिनों फलों का बेहतर उत्पादन कर रहे किसान धर्मेंद्र कुमार ने रविवार को कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार खाद्यान्न का उत्पादन बढ़ाने के मकसद से उन्नत बीज विभिन्न कंपनियों का अनुशंसित किया है. बीज खरीदते वक्त किसान की ओर से लिए गये फैसले पर ही पैदावार निर्भर होता है. ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को तरह-तरह की सहायता भी सरकार की ओर से दी जाती है. इस दौरान बाहर से आये विशेषज्ञों ने उन्नत किस्म और उनकी तकनीकी खेती की जानकारी किसानों को दी. इस मौके पर अमित पांडेय, राजवंत विष्ट, बिरजू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, नागेंद्र कुमार, किसलय कुमार, रंजीत कुमार, श्रीकांत कुमार, पप्पू प्रसाद, अजित कुमार, संजय कुमार, शिव प्रकाश, नंदकिशोर कुमार, देवेंद्र कुमार, जयतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel