21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : जिले में 155 शिविर में 14 हजार से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ

Gaya News : डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को 155 स्थानों पर विशेष विकास शिविर का आयोजन जिले के सभी सुदूरवर्ती प्रखंडों के महादलित टोलाें में किया गया.

गया जी. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को 155 स्थानों पर विशेष विकास शिविर का आयोजन जिले के सभी सुदूरवर्ती प्रखंडों के महादलित टोलाें में किया गया. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने डोभी के पचरतन महादलित टोला व बजउरा के मनिपर टोला पहुंच कर लोगो से बातचीत की. इस दौरान लोगों को 22 प्रकार की सेवाएं संबंधित प्रमाणपत्र डीएम ने दिया. डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम की जिले में विधिवत शुरुआत अप्रैल से ही है, हर टोले के लिए रोस्टर तैयार किया गया है. प्रत्येक सप्ताह बुधवार व शनिवार को निर्धारित टोला में शिविर आयोजित कर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाया जायेगा. एक भी पात्र लाभुक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे. डीएम ने कहा कि आने वाले दो महीना में 4000 से ऊपर अनुसूचित जाति जनजाति के टोला में अभियान चलाकर राज्य सरकार की 22 प्रकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जायेगा.

सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने कराना सुनिश्चित करें

डीएम ने एसडओ व एमओ को निर्देश दिया कि पात्रता रखने वाले कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित नहीं रह पाए, इसे हर हाल में सुनिश्चित करवाये. आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को आशा व विकास मित्र इलाज के दौरान की पूरी मदद करे. अस्पतालों तक उनको पहुंचाने व उपचार कराने में कोताही नहीं बरती जाये. डोभी में मत्स्य पालन के लिए बोरिंग से तालाब में पानी भरा जाता है. इसके कारण आस-पास के चापाकल सुख जाने की मामला आने पर डीएम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए बोरिंग से तालाब में पानी भरने पर रोक लगाएं, ताकि स्थानीय चापाकलों में पानी आ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel