गया न्यूज :
इंकलाबी छात्र व विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता
समय अवधि में मांग पूरी नहीं हुई, तो पुनः होगा आंदोलन : इंकलाब छात्र
वरीय संवाददाता, बोधगया.
छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मगध विश्वविद्यालय में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के छठे दिन मंगलवार को विश्वविद्यालय के पदाधिकारी व इंकलाबी छात्र के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता के बाद मांगों पर छात्रों और विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के बीच सहमति बनी व पदाधिकारियों द्वारा छात्रों की मांगों को जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया गया. वार्ता के बाद छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हमारी मांगों पर विचार किया गया है और कई मामलों का तुरंत निष्पादन कर दिया गया. साथ ही कुछ मांगों को पूरा करने के लिए समय मांगा गया है. इंकलाब छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने बताया कि हम छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से विचार किया है. छात्रों और विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के बीच वार्ता में कुलपति, कुलसचिव, डीएसडब्ल्यू, वार्डन व सुपरिटेंडेंट मौजूद रहे. इंकलाब छात्र के संरक्षक कमलेश यादव ने बताया विश्वविद्यालय प्रशासन सत्र नियमित करने को लेकर गंभीर है. छात्रों की ओर से वार्ता में इंकलाब छात्र के रोहित कुमार, राहुल, प्रकाश, नीरज, कुमार राजेश व पंकज मौजूद रहे, जबकि धरने में पंकज कुमार, विक्रम कुमार, टीपू सुल्तान, राहुल कुमार, नीरज कुमार सहित अन्य छात्र मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है