मानपुर. मुहर्रम पर्व को देखते हुए मंगलवार को बुनियादगंज थाना परिसर में मुहर्रम अखाड़ा कमेटी सदस्यों के बीच शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में आपसी भाईचारे व सौहार्द के बीच पर्व मनाने पर अपील की गयी. बैठक में अंचलाधिकारी सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार, कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, पूर्व मुखिया लालदेव महतो, अरविंद कुमार, जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार उर्फ भोला चौधरी, मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह व विजय कसेरा समेत अन्य प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है