बांकेबाजार. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से ताजिया व अखाड़ा निकाला गया. एक-दूसरे गांव के ताजिया व अखाड़ा से मिलान भी कराया गया. इस मौके पर कई स्थानों पर मेला का भी आयोजन किया गया. लोगों ने लाठी, भाला, तलवार आदि से एक से बढ़कर एक कर्तव्य भी दिखाये. रोशनगंज थानाध्यक्ष अनु राजा, बांकेबाजार थानाध्यक्ष मंटू कुमार एवं लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा के नेतृत्व में सभी थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में पैट्रोलिंग करते दिखे. मौके पर इकराम खान, अजमत खान, राजा रोशन, कमर खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है