इमामगंज (गया). इमामगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां सौतेली मां ने अपने पति के साथ मिलकर नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सौतेली मां रुचि कुमारी और पिता मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में इमामगंज डीएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि एक नाबालिग युवती की हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को जानकारी देकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. डीएसपी ने बताया कि एसएसपी आनंद कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया. इस टीम में इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर ममता कुमारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. तकनीकी अनुसंधान और सटीक कार्रवाई के आधार पर पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपित रुचि कुमारी ने स्वीकार किया कि मृतका उसकी सौतेली बेटी थी, जिसका व्यवहार उसे ठीक नहीं लगता था. युवती किसी की बात नहीं मानती थी और न ही घरेलू कामों में हाथ बंटाती थी. इसी वजह से पति मनोज यादव के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन हो गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नाबालिग युवती की हत्या इमामगंज में किराये के मकान में की गयी थी. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव भौर तेतरिया ले जाया गया था, जहां से पुलिस ने शव बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है