बोधगया. हरियाणा की प्रसिद्ध संस्था आचार्य अकादमी चुलियाणा हरियाणा, जिसके संस्थापक आचार्य शीलक राम हैं, की ओर से 45वें राष्ट्रीय साप्ताहिक कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कविता का विषय आपरेशन सिंदूर था. इस प्रतियोगिता में मगध विश्वविद्यालय स्थित हिंदी विभाग की सहायक आचार्या डॉ अम्बे कुमारी ने भाग लिया. उन्होंने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के सैकड़ों कवियों ने प्रतिभागिता की. डॉ अम्बे कुमारी जानी-मानी कवयित्री हैं और इनके अबतक छह काव्यसंग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. इसके अलावा वे 500 से अधिक कवि सम्मेलनों में सम्मानित हो चुकी हैं. डॉ अम्बे कुमारी की यह उपलब्धि हिंदी विभाग के लिए गौरवमय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है