गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने सोमवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित वन-सी के पास शौचालय के नजदीक विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के रहनेवाले सूर्यकांत कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा, आरक्षी अमित कुमार व अन्य जवान शामिल थे. अभियान के दौरान 10 बोतल विदेशी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है