गया. आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 20 से 28 मार्च तक आयोजित एनटीपीसी मिनी नेशनल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए गया के दो बच्चों ने परचम लहराया. नमन प्रभाकर अंडर-13 रिकर्व बालक वर्ग में स्वर्ण पदक व अंडर 13 आयु वर्ग के इंडिया राउंड के कांस्य पदक प्राप्त कर बिहार व जिले काे गौरवान्वित किया है. जानकारी देते हुए तीरंदाजी कोच जयप्रकाश ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग अंडर 10, अंडर 13 व अंडर 15 वर्ग में आयोजित हो रही है. जिसमें गया के 25 तीरंदाज भाग ले रहे हैं. दोनों बच्चों को सफलता पर शुभकामनाएं व बधाई मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है