गया. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा आठ केंद्रों पर हुई. तीन शिफ्ट में परीक्षा ली गयी. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से कई निर्देश दिये थे. पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी थी. प्रथम पाली में आवंटित 3570 में 2444 उपस्थित व 1126 अनुपस्थित थे. द्वितीय पाली में आवंटित 3570 में 2430 उपस्थित व 1140 अनुपस्थित थे. वहीं तृतीय पाली में आवंटित 434 परीक्षार्थियों में 264 उपस्थित व 170 अनुपस्थित रहे. प्लस टू जिला स्कूल, प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू स्कूल रमना रोड, टी मॉडल इंटर स्कूल जीबी रोड, प्लस टू कासमी हाइ स्कूल, महावीर इंटर कॉलेज स्वराजपुरी रोड, जगजीवन कॉलेज व प्लस टू हाइ स्कूल चंदौती में परीक्षा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है