न्याय प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर
संवाददाता, गया जी.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा एक जुलाई से 30 सितंबर तक तीन महीने का राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंपेन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मध्यस्थता केंद्र में चल रहा है. इस राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन के सफल आयोजन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय के सभा कक्ष में एक बैठक हुई. बैठक में न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुनील कुमार वर्मा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम शशिकांत ओझा. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दशम सह समन्वयक जिला न्यायालय मध्यस्थता केंद्र गया सुकून कुमार मांझी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविंद कुमार दास, अवर न्यायाधीश प्रथम विभूतिभूषण, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सनम हयात एवं लोक अभियोजक सरताज अली खान, गवर्नमेंट प्लीडर सफीकुद्दीन अंसारी, गया बार एसोसिएशन के सचिव रविंद्र प्रसाद, शिशिर कुमार ट्रेंड मेडिएटर व रीना सिंह बैठक में उपस्थित थे. बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक ने राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन के संबंध में विस्तार से चर्चा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है