गया न्यूज : बिहरगाई गांव से गिरफ्तारी प्रतिनिधि, इमामगंज. स्थानीय पुलिस ने रोशनगंज थाना क्षेत्र के बिहरगाई गांव से पूर्व के नक्सल कांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि बिहरगाई गांव के रहने वाले राम खेलावन यादव को गिरफ्तार किया गया है. इनके ऊपर नक्सली कांड दर्ज था. उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है