कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर किया था हमला
प्रतिनिधि, मानपुर.
आठ सालों से फरार चल रहे नक्सली को एसटीएफ व डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में अरवल जिले के इमामगंज गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे बुधवार की देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई. पुलिस के अनुसार, नक्सली की पहचान इमामगंज गांव निवासी 38 वर्षीय अक्षय कुमार के रूप में हुई है. जानकारी देते हैं कि 2016 में गया-किऊल रेलखंड पर दोहरीकरण के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ी पैमार गांव समीप पैमार नदी पर करोड़ रुपये खर्च कर केंद्र सरकार पुल का निर्माण करा रही थी. इसी दौरान दर्जनों की संख्या में नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप को घेर लिया था और कर्मचारियों को बंधन बनाकर दर्जनों वाहनों को आग लगाकर जला दिया था. नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कार्य को लेकर लेवी की मांग की थी. इस दौरान नक्सलियों ने जिम्मेदारी लेते हुए हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा था. इस घटना में शामिल अबतक दर्जनों नक्सलियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उक्त जानकारी डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है