गुरुआ. महादेव स्थान गांव के निकट पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य और जयपुर में चल रहे सिंचाई आहर की जीर्णोद्धार योजना में लगे ठेकेदार से लेवी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की पहचान रवींद्र कुमार उर्फ रंजन यादव के रूप में हुई है, जो औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के बढ़ई गांव का निवासी है. रवींद्र कुमार के विरुद्ध नदौरा पंचायत के महादेव स्थान गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से लेवी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने सफल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है