बेस कैंप पर हमला के मामले में पुलिस ने दबोचा
प्रतिनिधि, मानपुर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ी पैमार गांव के समीप पैमार नदी पर रेलवे पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर नक्सलियों ने 2016 में हमला कर दिया था. इसमें दो दर्जन वाहनों को आग लगाकर जला दिया था और कर्मचारियों को बंधन बनाकर दर्जनों राउंड फायरिंग कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी. नक्सली संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी भी ली थी. इसी मामले में फरार चल रहे नक्सली रंधीर यादव उर्फ गिरधर यादव को गया शहर में बीती शाम एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, नक्सली वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्नौदी गांव के रहने वाले सुखदेव यादव का बेटा बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, सुखदेव यादव के भाई की नक्सली मुठभेड़ में हत्या हो गयी थी. उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है