शेरघाटी. शेरघाटी में भाजपा एवं हम के साथ-साथ अलग-अलग संगठनों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा की. बैठक में नेताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर धर्म पूछ कर कायरतापूर्ण हमले से पूरा देश आक्रोशित है. यह समाचार दुखद व हृदय को विचलित करनेवाला है. यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का नतीजा है. यह भारत की संप्रभुता एवं अखंडता पर हमला है. हमारे वीर जवान आतंकवादियों की कायरता का जवाब अवश्य देंगे. शेरघाटी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि अब बहुत हो चुका है. अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है. कार्यकर्ताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. श्रद्धांजलि व संवेदना प्रकट करने वालों में जिला मंत्री अशोक कुमार सिंह, अरुण चंद्रवंशी, माया देवी, संतोष गुप्ता, नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, मुरारी प्रसाद सिंन्हा, आनंद कुमार, दीनानाथ पांडेय, कुंदन कुमार, राजेश मालाकार, गोविंद कुमार, उदय पासवान, कृष्णकांत चौधरी, राधिका देवी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है