गया न्यूज :
एसएसपी ने नक्सल क्षेत्र के तीन थानों का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश
प्रतिनिधि, डुमरिया.
एसएसपी रामानंद कौशल ने सोमवार को गया जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने नक्सल थाना मैगरा, छकरबंधा व भदवर का निरीक्षण किया. उक्त थाना के थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये. थाने में उपस्थित बल, अभिलेखों के रखरखाव, स्टेशन डायरी, मालखाना, ओडी और संतरी ड्यूटी की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं होती है. उन्होंने गश्ती दलों को और सक्रिय करने, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने तथा आम नागरिकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के निर्देश भी दिये. छकरबंधा थाना में संचालित विभिन्न गतिविधियों का गहन अवलोकन किया. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय बच्चों के लिए चलाये जा रहे निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम और पुस्तकालय का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि छकरबंधा थाना परिसर में नि:शुल्क पुस्तकालय न केवल शिक्षा के प्रसार में सहायक सिद्ध हो रहा है, बल्कि बच्चों के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.बच्चों ने किया स्वागत
मौके पर बच्चों ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. कहा कि गया पुलिस हमेशा से सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में अग्रणी रही है. इसके तहत जरूरतमंद छात्रों को समय-समय पर शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराती है. गया पुलिस की यह पहल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों के जीवन को नयी दिशा देने में सहायक सिद्ध हो रही है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रक्रिया को गति प्रदान कर रही है. मौके पर इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार, मैगरा थानाध्यक्ष विद्याशंकर, भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, छकरबंधा के अजय बहादूर समेत पुलिस कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है