दूध पिलाने के दौरान वह सरक गयी
प्रतिनिधि, मानपुर.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में नवजात शिशु की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हल्ला-हंगामा किया. हालांकि, नवजात शिशु की मौत के बारे में परिजनों ने बताया कि शिशु को दूध पिलाने के दौरान वह सरक गयी. इससे बेचैनी बढ़ गयी. शिशु के परिवार वाले भागते-भागते अस्पताल ले गये, उसे तुरंत ऑक्सीजन दिया गया. लेकिन, स्थिति गंभीर देखते हुए उसे प्रभावती अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद जगदीशपुर आम टोले के काफी संख्या में महिला-पुरुष अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे. काफी समय के बाद स्थानीय लोगों के समझाने पर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है