टिकारी. राज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योजनाओं का शिलान्यास रिमोट के माध्यम से हुआ. गुरुवार को ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत कार्यारंभ का विधिवत उद्घाटन ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ. अनिल कुमार व मंच पर मौजूद लोगों ने दीप जलाकर किया. ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार विकास की ऊंचाई को छू रहा है. बिहार के इतिहास में नीतीश कुमार का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा. सीएम नीतीश कुमार को युग पुरुष बताते हुए कहा कि बिहार को बेहतर बनाने का काम किया है. 2005 के पहले के दौर को याद कराते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को नरसंहार के दौर से बाहर निकालते हुए कानून का राज स्थापित किया है. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करना उनका एक मात्र लक्ष्य है. हमारे नेता नीतीश कुमार प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आइआइटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आइटीआइ जैसे संस्थानों का निर्माण कराये हैं. मंत्री ने विधायक अनिल कुमार को बड़ा भाई बताते हुए उनके कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि 2005 में प्रदेश में आठ हजार किमी सड़क थी. आज बिहार में आरडब्लूडी की सड़क एक लाख 70 हजार किमी है. क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नयी गाथा लिखी है. इस कार्यक्रम में रॉकी यादव, अरविंद वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार, उपप्रमुख गया दत्त शर्मा, मुखिया जितेंद्र कुमार, सुबोध सिंह, रिंकू ठाकुर, दुर्गादत्त, अमिताभ कुमार, पुष्पा चौरसिया, महिला विकास मंच के जिलाध्यक्ष अर्पणा शर्मा, इं. विक्रमादित्य सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे. 162 करोड़ से 115 सड़कों व पांच पुलों का होगा निर्माण टिकारी विधानसभा क्षेत्र में 2024-25 और 2025-26 में विभिन्न योजनाओं के तहत 162 करोड़ रुपये की लागत से 115 सड़कों और पांच पुलों का निर्माण कार्य होगा. क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार और बेलागंज विधायिका मनोरमा देवी के आग्रह पर टिकारी-चाकंद सड़क निर्माण की घोषणा की. साथ ही पड़रिया- पंचानपुर पुल निर्माण की बात कही. इसके पूर्व आगत अतिथियों को गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है