मानपुर. फल्गु नदी में गुरुवार की अहले सुबह तेज धार में डूबे पिता-पुत्र का घटना के 45 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि फल्गु नदी से रेस्क्यू किये गये परिवारों को फिलहाल तेज बारिश से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन के तहत टेंट (प्लास्टिक) का वितरण किया गया. 10 गुलगुलिया बंजारा परिवारों को चिह्नित किया गया था. फिलहाल स्थानीय पुलिस लापता व्यक्ति की पत्नी नीता देवी की लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि लिखित तहरीर पर पुलिस संज्ञान लेते हुए काम कर रही है. फिलहाल सभी थानाें को लापता का फोटो शेयर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है