कुल 124 मतदाता 24 जुलाई को मतदान करेंगे
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ वार्षिक चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन किया गया. दर्शन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष सह चुनाव अधिकारी प्रो जावेद अंजुम ने बताया कि अध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, अंकेक्षक के एक -एक पद तथा उपाध्यक्ष के दो पदों पर चुनाव होना है. अध्यक्ष पद के लिए इतिहास विभाग के डॉ हरि बाबू बोदु, डॉ सचिन कुमार मंडिलवार, भूगोल विभाग के डॉ पिंटू कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए भूगोल विभाग के डॉ पिंटू कुमार, इतिहास विभाग के रवि शंकर कुमार, वाणिज्य विभाग की डॉ श्वेता गोयल, महासचिव पद के लिए इतिहास विभाग के डॉ हरि बाबू बोदु, जंतु विज्ञान विभाग की डॉ आभा कुमारी, संयुक्त सचिव पद के लिए अंग्रेजी विभाग के डॉ संजय कुमार तथा अंकेक्षक पद के लिए पाली विभाग के डॉ वागीश कुमार ने नामांकन दाखिल किया है. कुल 124 मतदाता 24 जुलाई को मतदान करेंगे. इससे पहले 17 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच और 18 जुलाई को नाम वापस लेने की तिथि तय की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है