अनुमंडलीय सिविल कोर्ट परिसर शेरघाटी में नशा मुक्ति शपथ समारोह का आयोजन
प्रतिनिधि, शेरघाटी.
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट परिसर शेरघाटी स्थित जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश परिसर में नशा मुक्ति शपथ समारोह का आयोजन किया गया. अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति शेरघाटी के अध्यक्ष सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम लवकुश कुमार की ओर से शेरघाटी अनुमंडल में पदस्थापित सभी न्यायिक पदाधिकारी व कर्मचारियों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से समाज को बचाने व न्यायालय परिसर को नशा मुक्त रखने के लिए जागरूक किया गया व शपथ दिलायी गयी. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ललन जी, जिला एवम अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अमरजीत कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ जावेद अहमद खान, सब जज प्रथम प्रीति कुमारी, सब जज द्वितीय संजय कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रोहित सिन्हा, मुंसिफ कुमार शिवम समेत बार एसोसिएशन शेरघाटी के अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, सचिव श्रीकांत सिंह एवम कोर्ट के न्यायिक कर्मचारीगण अनूप कुमार, मनीष श्रीवास्तव, शशि सिंह और अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है