डोभी. हम पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने पार्टी के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र राय के नेतृत्व में डोभी में विगत दिनों हुईं दो हत्याओं को लेकर पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और बताया विगत दिनों पांच साल की मासूम बच्ची की रेप कर हत्या और दूसरी घटना किरायेदार द्वारा लूटपाट कर मकान मालिक की हत्या कर दी गयी. पीड़ित परिजनों को सरकार सहायता राशि देने और घटना में संलिप्त आरोपित जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिनिधि टुटु खां, प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र मांझी सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है