वजीरगंज. प्रखंड के केनारचट्टी में स्कूल बस के धक्के से एक परिवार का सहारा छिन गया. इसके बाद अब तक कई समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने उसके घर जाकर सांत्वना दी. सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है. शनिवार को आर्यभट चेतना मंच के राष्ट्रीय महासचिव डॉ रवींद्र कुमार रवि व समाजसेवी सह पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ फन्नू बाबू, पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र वर्मा सहित अन्य ने मृतक पंकज कुमार के पिता रामजीत रविदास एवं उनकी माता पियरिया देवी व चार बहनों से मिलकर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है