22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : जिलास्तरीय पदाधिकारी सप्ताह में दो दिन फील्ड में करेंगे विजिट : डीएम

Gaya News : नये डीएम शशांक शुभंकर ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक की.

गया. नये डीएम शशांक शुभंकर ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक की. अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि राज्य सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाएं व जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं को आमजनों तक लाभ पहुंचाने में पूरी मदद करें. उन्होंने कहा कि हर सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जायेगी. इसमें किन्ही विभाग को दूसरे विभाग से किसी प्रकार की समन्वयन की आवश्यकता पड़ने पर उसे समाधान कराया जा सके. उन्होंने कहा कि डीएम का जनता दरबार में आने वाले मामले को पूरी प्राथमिकता से उचित समाधान कराया. हर शुक्रवार को डीएम का जनता दरबार होता है, इसके अलावा हर दिन जो आमजन मिलने आते हैं. उनके भी मामलों को सुना जायेगा. आने वाले सभी मामलों को अच्छे से संबंधित विभाग निष्पादित करें. कोई मामला को 10 दिनों से ज्यादा लंबित नहीं रखे. अच्छे से काम करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभ आमजनों को मिल सके. डीएम ने कहा कि िजिला स्तरीय पदाधिकारी हर सप्ताह कम से कम दो दिन फील्ड विजिट भी करें, किसी टोले में गांव में जाकर लोगो से संवाद करे, उनसे योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी भी लें. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, विभिन्न विभागों के अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel